12) ओके…..क्षेत्र के विकास के लिए झामुमो को वोट दें : संजीव

27बीएचयू-1-जन संपर्क करते संजीव बेदिया.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के प्रत्याशी संजीव बेदिया ने गुरुवार को सेंट्रल सौंदा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क में संजीव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता झामुमो का साथ दे. उन्होंने कहा कि यहां के विधायकों ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है. जनता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

27बीएचयू-1-जन संपर्क करते संजीव बेदिया.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के प्रत्याशी संजीव बेदिया ने गुरुवार को सेंट्रल सौंदा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क में संजीव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता झामुमो का साथ दे. उन्होंने कहा कि यहां के विधायकों ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है. जनता को छोड़, केवल अपना विकास किया है. चुनाव में ऐसे लोगों के प्रति जनता सचेत रहे. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें मौका देती है, तो पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया जायेगा. श्री बेदिया ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए लाल कार्ड, पारा शिक्षकों के लिए कई योजनाओं को लागू किया है. जनसंपर्क में बुधन बेदिया, उदय मालाकार, राजेश कुमार राम, एस शर्मा, मो सरफराज, खलील, राजेश तिग्गा, संतोष मिर्धा, सोमरा मुंडा, प्रीतम कुमार, सुनील तिग्गा, सुरेश मिंज, राजू उरांव, प्रमोद कुमार, मुन्ना अंसारी, ध्रुवनाथ सिंह, भोला राम, अनिल कुमार, अमर, राकेश मिंज, सत्यम कुमार, सुरेश रजक, सुनील कुमार, राम सेवक राम, संतोष पासवान, धनेश्वर, ज्योति मुंडा, राकेश वर्मा, पप्पू लिंडा, प्रदीप राम, मुकेश राउत, प्रशांत डे आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version