जनता का दुख-दर्द समझता हूं : संजीव
सैकड़ों महिलाओं ने थामा झामुमो का दामन27बीएचयू-6– नये सदस्यों का स्वागत करते संजीव बेदिया.उरीमारी. सयाल के पिपरा सेंटर में गुरुवार को सैकड़ों महिलाआंे ने झामुमो पार्टी का दामन थामा. इन सभी को बड़कागांव के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने पार्टी में शामिल कराया. श्री बेदिया ने कहा कि मैं अपने गांव गरसुल्ला से घास बेचने […]
सैकड़ों महिलाओं ने थामा झामुमो का दामन27बीएचयू-6– नये सदस्यों का स्वागत करते संजीव बेदिया.उरीमारी. सयाल के पिपरा सेंटर में गुरुवार को सैकड़ों महिलाआंे ने झामुमो पार्टी का दामन थामा. इन सभी को बड़कागांव के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने पार्टी में शामिल कराया. श्री बेदिया ने कहा कि मैं अपने गांव गरसुल्ला से घास बेचने सयाल आया करता था. मैं सभी लोगों का दुख-दर्द समझता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ जनता की परवाह है. किसी का बिजली-पानी कोई नहीं काटेगा. झामुमो प्रत्याशी ने कहा कि 14 महीनों में हेमंत सोरेन ने झारखंड का विकास के मायने में कायाकल्प कर दिया है. झामुमो में शामिल होने वालों में सुनैना देवी, नागिया देवी, जुनवा देवी, राजकुमारी, अंजु, शीला, दुलारी, कुसुम, नीलम, एतवारी, सुगिया, जैमिनी, रेखा, रिंकू, रानी, दशमी, मैना प्रमुख नाम हैं. मौके पर जी अली, ध्रुव सिंह, जयराम सिंह यादव, सुरेश बैठा, कालीचरण, उदय मेहता, कन्हैया, सत्येंद्र यादव, भागवत दास, विजय पासवान, दीनानाथ यादव, मदन पासवान, ललन भुइयां, ज्ञानी भुइयां, अमरनाथ, सियाराम, अख्तर खान, संजय साव, लक्ष्मण राम, कृष्णा राम, रमेश नायक, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.