4)ओके…..इसलामिया स्कूल को पहला पुरस्कार

27बीएचयू-3-स्कूल को मिला पुरस्कार.भुरकुंडा.अलमनार एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा रांची में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में इसलामिया हाइ स्कूल, रिवर साइड को पहला पुरस्कार मिला है. प्रदर्शनी में कुल 15 स्कूल शामिल हुए थे. स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थी शकील अहमद, हम्माद, अनस व वकील द्वारा प्रदर्शित मॉडल का चयन पहले पुरस्कार के लिए किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

27बीएचयू-3-स्कूल को मिला पुरस्कार.भुरकुंडा.अलमनार एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा रांची में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में इसलामिया हाइ स्कूल, रिवर साइड को पहला पुरस्कार मिला है. प्रदर्शनी में कुल 15 स्कूल शामिल हुए थे. स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थी शकील अहमद, हम्माद, अनस व वकील द्वारा प्रदर्शित मॉडल का चयन पहले पुरस्कार के लिए किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक मिन्हाजुल इसलाम, सचिव नसीम अख्तर, रानी जैराज, दीपा कुमारी, शाजिया सादिया, शमा परवीन, रेहाना, शबाना व हबीबुल्लाह कासमी ने विद्यार्थियों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version