मतदान के लिए प्रेरित किया गया
27बीएचयू-5-निकाली गयी रैली.भुरकुंडा.सौंदा डी हाइ स्कूल के द्वारा गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सौंदा डी के विभिन्न मार्गों से गुजरी. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी है. प्रधानाध्यापक अनुज कुमार खत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि मतदान के लोगों से बूथों तक […]
27बीएचयू-5-निकाली गयी रैली.भुरकुंडा.सौंदा डी हाइ स्कूल के द्वारा गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सौंदा डी के विभिन्न मार्गों से गुजरी. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी है. प्रधानाध्यापक अनुज कुमार खत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि मतदान के लोगों से बूथों तक जाने की अपील करें. रैली में उदयभान सिंह, अनुज कुमार, विजय कुमार, सत्यदेव सिंह, आरती साहू, परमेश्वर चौधरी आदि शामिल थे.