चंद्रप्रकाश ने गोला का दौरा किया, मांगा वोट
फोटो फाइल : 27 चितरपुर जी कार्यक्रम में शामिल प्रत्याशी चंद्रप्रकाश गोला.आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने गोला प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने हुप्पू, तोयर, खोखा, बंदा, चाड़ी, लीपिया, सुतरी, मगनपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि दस वर्षों में किये गये विकास कार्य 50 […]
फोटो फाइल : 27 चितरपुर जी कार्यक्रम में शामिल प्रत्याशी चंद्रप्रकाश गोला.आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने गोला प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने हुप्पू, तोयर, खोखा, बंदा, चाड़ी, लीपिया, सुतरी, मगनपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि दस वर्षों में किये गये विकास कार्य 50 वर्षों के विकास कार्य पर भारी है. विभिन्न दलों के नेताओं ने यहां के लोगों को ठगने का कार्य किया था. लेकिन आजसू ने गांवों में बिजली, सड़क, पेयजल, चिकित्सा की सुविधा को बहाल कराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ राज्य में आजसू का गंठबंधन हुआ है. दोनों पार्टी मिल कर ही राज्य को विकास की गति दे सकती है. मौके पर जिप सदस्य गोविंद मुंडा, कुलदीप साव, अशोक कुमार, दिनेश कुमार महतो, प्रबोध चटर्जी, जलेश्वर महतो, दिनु गोस्वामी, बिंदेश्वर महतो आदि शामिल थे.