लीड) फ्लैग-चुनाव कार्यालय एवं वाहनों की हुई जांच

27बीएचयू-13-पकड़े गये प्रचार वाहन, 14-जांच के लिए पहुंचे बीडीओ.हेडिंग-अनुमति पत्र से अधिक बैनर व साउंड मिले प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी निर्धारित मात्रा से अधिक मिली प्रचार सामग्री.नयानगर (बरकाकाना).पतरातू बीडीओ अभिनव स्वरूप ने गुरुवार को बरकाकाना ओपी क्षेत्र मंे चुनाव को ले औचक निरीक्षण किया. बरकाकाना दो नंबर गेट पहुंचते ही श्री स्वरूप ने सर्वप्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

27बीएचयू-13-पकड़े गये प्रचार वाहन, 14-जांच के लिए पहुंचे बीडीओ.हेडिंग-अनुमति पत्र से अधिक बैनर व साउंड मिले प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी निर्धारित मात्रा से अधिक मिली प्रचार सामग्री.नयानगर (बरकाकाना).पतरातू बीडीओ अभिनव स्वरूप ने गुरुवार को बरकाकाना ओपी क्षेत्र मंे चुनाव को ले औचक निरीक्षण किया. बरकाकाना दो नंबर गेट पहुंचते ही श्री स्वरूप ने सर्वप्रथम भाकपा माले के प्रचार वाहन को पकड़ कर उसके कागजात की जांच की. इसमें मिले अनुमति पत्र से अधिक बैनर व साउंड आदि पाये गये. वाहन को जब्त कर बरकाकाना ओपी को सौंप दिया गया. इस दौरान मेन रोड स्थित सभी चुनावी कार्यालयों की भी जांच की गयी. इसमें कांग्रेस, आजसू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व झामुमो के कार्यालयों में मिली अनुमति से अधिक झंडे, पोस्टर, बैनर पाये गये. इसके बाद सभी को तत्काल हटवाया गया. इस संबंध में श्री स्वरूप ने बताया कि सभी कार्यालयों के कागजात की जांच की जा रही है. त्रुटि पाये गये सभी पार्टी के प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. दोपहर के बाद दो नंबर गेट मेन रोड में वाहन जांच शुरू की गयी. इसमें कांगे्रस व झाविमों के प्रचार वाहन को पकड़ा गया. इसे बरकाकाना ओपी के हवाले कर दिया गया. कांगे्रस प्रत्याशी के वाहन की जांच : केंद्रीय कर्मशाला मुख्य द्वार में आयोजित सभा में भाग लेने जा रही कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के वाहन की भी जांच की गयी. वाहन के पिछले हिस्से में ज्यादा मात्रा में प्रचार सामग्री मिलने पर बीडीओ द्वारा आपत्ति जतायी गयी. रामगढ़ कांगेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने सामग्री की जानकारी बीडीओ को दी. इसके बाद वाहन को सभा स्थल के लिए रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version