भाकपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

रामगढ़.भाकपा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदार ने गुरुवार को दर्जनों पंचायतों में जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व किया. डॉ ओहदार के साथ भाकपा नेता नेमन यादव व एआइवाइएफ के पावेल कुमार मुख्य रूप से शामिल थे. जनसंपर्क के क्रम में गोला प्रखंड के तोयर, हुप्पू, सिरका, खोखा, बांदा, कोराम्बे, रकुवा, रोला, मगनपुर, सोसो, हेमतपुर आदि पंचायतों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

रामगढ़.भाकपा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदार ने गुरुवार को दर्जनों पंचायतों में जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व किया. डॉ ओहदार के साथ भाकपा नेता नेमन यादव व एआइवाइएफ के पावेल कुमार मुख्य रूप से शामिल थे. जनसंपर्क के क्रम में गोला प्रखंड के तोयर, हुप्पू, सिरका, खोखा, बांदा, कोराम्बे, रकुवा, रोला, मगनपुर, सोसो, हेमतपुर आदि पंचायतों में जनसंपर्क अभियान सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version