राकोमसं ने रैलीगढ़ा पीओ से वार्ता की
गिद्दी(हजारीबाग). राकोमसं के नेताओं ने गुरुवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में पीओ से वार्ता की. राकोमसं सीसीएल रिजनल के सचिव कन्हैया ने मजदूरों के समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और कल्याणकारी कार्य करने को कहा गया. रैलीगढ़ा पीओ उमेश शर्मा ने उन्हें भरोसा दिया कि मजदूरों के समस्याओं को दूर करने के लिए सार्थक कदम […]
गिद्दी(हजारीबाग). राकोमसं के नेताओं ने गुरुवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में पीओ से वार्ता की. राकोमसं सीसीएल रिजनल के सचिव कन्हैया ने मजदूरों के समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और कल्याणकारी कार्य करने को कहा गया. रैलीगढ़ा पीओ उमेश शर्मा ने उन्हें भरोसा दिया कि मजदूरों के समस्याओं को दूर करने के लिए सार्थक कदम उठायेंगे. वार्ता में राकोमसं के संजय शर्मा, धनंजय सिंह, रोहराज उरांव, विष्णु चौहान, बाबूलाल महतो आदि शामिल थे.