प्रतिनिधि, रजरप्पा
सीसीएल रजरप्पा ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि सीसीएल रजरप्पा के लिए वर्ष 2025 निर्णायक साबित होगा. प्रस्तावित ब्लॉक टू योजना को साकार करने के लिए प्रबंधन पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. सीमित संसाधन के कारण रजरप्पा क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित नहीं है. इसके कारण ब्लॉक टू का विस्तार जरूरी है. परियोजना के लिए वन्य एवं पर्यावरण से संबंधित स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. ब्लॉक टू क्षेत्र में खनन कार्य शुरु करने के लिए रैयतों को नौकरी, मुआवजा व रोजगार प्रदान किया जायेगा. सैकड़ों अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. ब्लॉक टू के विस्थापितों के लिए मॉडल आरएंडआर साइट का निर्माण किया जायेगा. इसमें सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं के अलावा धार्मिक स्थल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जायेगा. विस्थापित परिवारों की आजीविका को सशक्त बनाने के लिए सूक्ष्म व लघु उद्योगों की स्थापना की जायेगी. ब्लॉक टू को लेकर कुछ लोगों को नौकरी व मुआवजा की सुविधा दी गयी है. बाकी लोगों को भी प्रावधान के तहत लाभ दिया जायेगा. महाप्रबंधक ने बताया कि रजरप्पा में नयी वाशरी निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. इससे कोयले की गुणवत्ता में सुधार होगा और खनन की दक्षता को बढ़ायी जायेगी. सीएसआर के तहत कमांड क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास व खेलकूद के क्षेत्र में कई कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय का सहयोग व भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. महाप्रबंधक ने कहा कि रजरप्पा क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है. मौके पर एसओसी विमल आजाद, सीएसआर अधिकारी आशीष झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है