विनोद किस्कू को विजय बनाने की अपील

रामगढ़. झामुमो के प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में गुरुवार को चितरपुर के बर टोला में बैठक की गयी. बैठक में विधान सभा क्षेत्र प्रभारी लल्लू खान, झामुमो नेता नसीम अहमद कुरैशी, भोलू भाई व अकबर अली उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता मो सज्जाद ने की. मौके पर नेताओं ने झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

रामगढ़. झामुमो के प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में गुरुवार को चितरपुर के बर टोला में बैठक की गयी. बैठक में विधान सभा क्षेत्र प्रभारी लल्लू खान, झामुमो नेता नसीम अहमद कुरैशी, भोलू भाई व अकबर अली उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता मो सज्जाद ने की. मौके पर नेताओं ने झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की. बैठक में विभिन्न दलों के लोगों ने अपने दलों को छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की तथा झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया. झामुमो में शामिल होने वालों में मो इमरान, अनवर हुसैन, अहमद अली,सन्नाउल्लाह, मुन्ना, तौसीफ, हैदर अली, मोजाहिद खान, अख्तर हुसैन, मंजर अली, शकील, मो इनाम, शमसुल खान, मोईन खान, गुलजार अहमद, जहरुल अहजमद, मोनाजिर अहमद, मुमताज, मो शमीम, मोजाज अहमद, संजर अली, मो तौकीर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version