एयरटेल टावर से बैटरी की चोरी

गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी स्थित एयरटेल टावर से सुरक्षा प्रहरी को बंधक बनाकर गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली. टावर के सुरक्षा प्रहरी ललन कुमार ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी पुलिस को दे दी है और कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में ललन कुमार ने बताया कि देर रात आठ-10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:01 PM

गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी स्थित एयरटेल टावर से सुरक्षा प्रहरी को बंधक बनाकर गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली. टावर के सुरक्षा प्रहरी ललन कुमार ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी पुलिस को दे दी है और कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में ललन कुमार ने बताया कि देर रात आठ-10 की संख्या में अज्ञात चोर टावर परिसर में घुस गये और हमें बंधक बना लिया. इसके बाद चोरों ने टावर से 24 बैटरी तथा एक मोबाइल छिन कर भाग गये. उधर, जानकारी मिली है कि डाड़ी के एक अन्य टावर कंपनी से गुरुवार की रात चोरों ने 24 बैटरी की चोरी की है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है.