चुनाव में झामुमो को समर्थन करेगा मासस
गिद्दी(हजारीबाग).मासस कार्यकर्ताओं की मांडू विधानसभा स्तरीय बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता बसंत कुमार ने की. बैठक में झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में मासस के नेताओं ने कहा कि राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है. बैठक में मासस के मिथिलेश सिंह, […]
गिद्दी(हजारीबाग).मासस कार्यकर्ताओं की मांडू विधानसभा स्तरीय बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता बसंत कुमार ने की. बैठक में झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में मासस के नेताओं ने कहा कि राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है. बैठक में मासस के मिथिलेश सिंह, देवचंद महतो, राजेंद्र गोप, मथुरा प्रसाद, आरडी मांझी, शहीद अंसारी, सैनाथ गंझू, लोदो मुंडा, मुमताज अंसारी, धनेश्वर तुरी, अशोक उरांव, चमन गंझू, हरि प्रसाद, सुनील गंझू, महादेव महली, मीना देवी, अमृत राणा, अरविंद कुमार, महावीर बेदिया, अनवर अंसारी, उमेश राम, फरहरी महतो, महावीर महतो, प्रयाग महतो, सुरेंद्र, आशीष करमाली, धनू महतो, राजकुमार लाल, मो एनाम, मित्रलाल महतो, बैजनाथ महतो, रामकिशुन मुर्मू आदि उपस्थित थे.