विकास के लिए भाकपा को दें समर्थन
रामगढ़.भाकपा के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदार ने शुकवार को पोचरा, छोटकाकाना, रांची रोड व सुभाष चौक पर जनसंपर्क सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. जनसंपर्क सह सभा में एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, शिक्षक नेता बासुदेव महतो, मुनेश्वर यादव, नेमन यादव आदि ने संबोधित किया. श्री ओहदार ने कहा कि रामगढ़ में […]
रामगढ़.भाकपा के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदार ने शुकवार को पोचरा, छोटकाकाना, रांची रोड व सुभाष चौक पर जनसंपर्क सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. जनसंपर्क सह सभा में एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, शिक्षक नेता बासुदेव महतो, मुनेश्वर यादव, नेमन यादव आदि ने संबोधित किया. श्री ओहदार ने कहा कि रामगढ़ में परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन के साथ विकास के लिए भाकपा को समर्थन दें. मौके पर लालू यादव, मुमताज अंसारी, गोपाल महतो, किशुन प्रजापति, भोला महतो, पंकज कुमार, प्रेम यादव, दिलीप यादव आदि समर्थक मौजूद थे.