झामुमो ने चलाया जनसंपर्क अभियान
बलसगरा. झामुमो के वरिष्ठ नेता धनेश्वर महतो के नेतृत्व में डाडी प्रखंड के रबोध, रोयांग, कोदवे, सेनेगढ़ा, चिरूआं, भुरकुंडा आदि जगहों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि झामुमो ने इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये हैं. उन्हें गति देने के लिए जयप्रकाश भाई पटेल को विजयी बनायें. मौके पर अघनु मांझी, सर्वेश […]
बलसगरा. झामुमो के वरिष्ठ नेता धनेश्वर महतो के नेतृत्व में डाडी प्रखंड के रबोध, रोयांग, कोदवे, सेनेगढ़ा, चिरूआं, भुरकुंडा आदि जगहों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि झामुमो ने इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये हैं. उन्हें गति देने के लिए जयप्रकाश भाई पटेल को विजयी बनायें. मौके पर अघनु मांझी, सर्वेश सिंह, बालदेव महतो, कालेश्वर महतो, अजीत सिंह, पुरुषोत्तम करमाली, शिवनारायण मांझी, गोपाल महतो, मुकर महतो आदि शामिल थे.