लीड) फ्लैग- लोगों से मिले चंद्रप्रकाश, कहा
हेडिंग-आपके वोट से ही होगा विकास फोटो फाइल : 28 चितरपुर ए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश व अन्यचितरपुर.आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार को चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा, लारी, मुरुबंदा सहित कई गांवों में चाय -चौपाल में पहुंचे. उन्होंने लोगों से कहा कि आपके वोट से ही क्षेत्र का विकास होगा. पिछले दस वर्षों के दौरान इन गांवों […]
हेडिंग-आपके वोट से ही होगा विकास फोटो फाइल : 28 चितरपुर ए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश व अन्यचितरपुर.आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार को चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा, लारी, मुरुबंदा सहित कई गांवों में चाय -चौपाल में पहुंचे. उन्होंने लोगों से कहा कि आपके वोट से ही क्षेत्र का विकास होगा. पिछले दस वर्षों के दौरान इन गांवों में पेयजल, सड़क व बिजली की व्यवस्था करायी गयी है. झारखंड में भाजपा-आजसू गंठबंधन के तहत सरकार बनाने का अवसर जनता को मिला है. मतदाता वोट देकर स्थायी सरकार बनाये. मौके पर अमृतलाल मुंडा, मुकेश दांगी, जगदीश महतो, मुकेश सिन्हा, दिवाकर नायक, भानुप्रकाश महतो, पवन दांगी, सुराली महतो, नंदकिशोर दांगी, बैजनाथ महतो, पिंटू कुमार, धर्मदेव महतो आदि उपस्थित थे. आजसू प्रत्याशी श्री चौधरी ने बोरोबिंग, संवराडीह, बारलोंग आदि गांवों में जनसंपर्क किया.