22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार सेवा करने का मौका दें : शहजादा

फोटो फाइल : 28 चितरपुर एफ रोड शो के दौरा कांग्रेस प्रत्याशी शहजादागोला.कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने संधवय घाटी, चोपादारु, फुलझरिया, ऊपरखाखरा, हेटखाखरा, चक्रवाली, मगनपुर, सोसोकला, धमनाटांड़, जांगी, गोला आदि गांवों में नुक्कड़ सभा व रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में बदलाव […]

फोटो फाइल : 28 चितरपुर एफ रोड शो के दौरा कांग्रेस प्रत्याशी शहजादागोला.कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने संधवय घाटी, चोपादारु, फुलझरिया, ऊपरखाखरा, हेटखाखरा, चक्रवाली, मगनपुर, सोसोकला, धमनाटांड़, जांगी, गोला आदि गांवों में नुक्कड़ सभा व रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में बदलाव लाये. उन्होंने कहा कि जनता एक बार सेवा करने का मौका दें. मौके पर जनार्दन पाठक, रामविनय महतो, कमाल शहजादा, संतोष सोनी, निर्मल करमाली, चंद्रशेखर पटवा, लूटन महतो, बीडीओ महतो, सुरेश महतो, हरिलाल महतो, निर्मल महतो, होरिल महतो आदि शामिल थे. युवा परिवर्तन संघ ने समर्थन दिया : गोला : युवा परिवर्तन संघ की बैठक धमनाटांड़ स्थित निरंकारी भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता कमलकिशोर महतो ने की. बैठक में विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा हुई. इस दौरान प्रत्याशी श्री शहजादा का स्वागत किया गया. मौके पर परवेज आलम, नरेंद्र टुडू, बैजनाथ महतो, अभिराम महतो, नागेंद्र करमाली, बुधचरण मुंडा, आशीर्वाद करमाली, बबलू महतो, राम चरण महतो, शिव कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें