पानी छिड़काव की मांग को लेकर रोड जाम
घाटोटांड़.परेज -केदला मुख्य मार्ग पर नियमित पानी छिड़काव की मांग को लेकर दुरू कसमार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोड जाम कर दिया. इससे सीसीएल के कोयला परिवहन का काम ठप हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर सड़क पर कोयला लदा डंपर चलता है. इससे धूल -कण उड़ते रहते हंै. प्रबंधन को नियमित […]
घाटोटांड़.परेज -केदला मुख्य मार्ग पर नियमित पानी छिड़काव की मांग को लेकर दुरू कसमार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोड जाम कर दिया. इससे सीसीएल के कोयला परिवहन का काम ठप हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर सड़क पर कोयला लदा डंपर चलता है. इससे धूल -कण उड़ते रहते हंै. प्रबंधन को नियमित पानी का छिड़काव करना है. ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह करीब 7.30 बजे से 15 बजे तक सड़क पर पानी छिड़काव की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. बाद मंे प्रबंधन द्वारा सड़क पर पानी छिड़काव करने के बाद रोड जाम हटाया गया.