पच्चू राणा को विजयी बनाने का संकल्प
फोटो 28गिद्दी2-बैठक में उपस्थित महिलाएं व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले की बैठक हेसालौंग माइंस में हुई. इसकी अध्यक्षता सोहराय मांझी ने की व संचालन मदन राम ने किया. बैठक में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में जनसंपर्क अभियान तेज करने तथा चुनाव की रणनीति बनायी गयी. बैठक में […]
फोटो 28गिद्दी2-बैठक में उपस्थित महिलाएं व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले की बैठक हेसालौंग माइंस में हुई. इसकी अध्यक्षता सोहराय मांझी ने की व संचालन मदन राम ने किया. बैठक में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में जनसंपर्क अभियान तेज करने तथा चुनाव की रणनीति बनायी गयी. बैठक में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की लहर बह रही है. बैठक में प्रत्साशी पच्चू राणा, रामबली यादव, रसका, बुधनी देवी, मंगरा मुंडा, रमेश मिस्त्री, कौलेश्वर राम, कौलेश्वर रजवार, बबन टोप्पो, मदन प्रजापति, प्यारेलाल बेदिया, प्रमिता लकड़ा, दशा राम वास्के, सुशीला तिर्की, रोशनी देवी, सुगन उरांव, सुखराम मांझी, बिहारी मांझी आदि उपस्थित थे.