मतदाता जागरूकता को लेकर मानव श्रृंखला

फोटो फाइल : 28 चितरपुर सी मानव श्रृंखला बनायी महिलाएं गोला.गोला में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में प्रखंड कार्यालय से रजरप्पा मोड़ तक मानव श्रृंखला बना कर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान लोगों को देने की अपील की गयी. कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:01 PM

फोटो फाइल : 28 चितरपुर सी मानव श्रृंखला बनायी महिलाएं गोला.गोला में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में प्रखंड कार्यालय से रजरप्पा मोड़ तक मानव श्रृंखला बना कर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान लोगों को देने की अपील की गयी. कहा गया कि आपका एक- एक वोट कीमती है. वोट जरूर दें. इस अभियान में बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, सीडीपीओ सविता वर्मा सहित नूतन चित्रा, उर्मिला देवी, सविता देवी, बसंती देवी, सावित्री देवी, कुसूम देवी, ललिता देवी, पानको देवी, मनीषा देवी, रीता देवी, मनोरंजन अग्रवाल, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, बालमुनी देवी, कौशल्या देवी, फुलो देवी, नीमा देवी आदि शामिल थे. उधर, आंगन बाड़ी सेविकाओं को प्रचार को लेकर पोस्टर- बैनर दिये गये.

Next Article

Exit mobile version