ओके… खीरू महतो ने जिताने की अपील
28 कुजू के: दौरा करते खीरू महतो व अन्य. कुजू. महा गंठबंधन के जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने शुक्रवार को कुजू के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. मौके पर खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में अब तक की राजनीति हालात काफी खराब है. हालात में सुधार लाने के लिए परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने […]
28 कुजू के: दौरा करते खीरू महतो व अन्य. कुजू. महा गंठबंधन के जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने शुक्रवार को कुजू के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. मौके पर खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में अब तक की राजनीति हालात काफी खराब है. हालात में सुधार लाने के लिए परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में मांडू विधानसभा में कई सराहनीय कार्य किये गये है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह चेक डैम बना कर किसानों के लिए अच्छी सिंचाई की व्यवस्था की. उन्होंने मतदाताओं से तीर छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, राजद के मो गुलजार, राजकुमार केसरी, जगरनाथ केसरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष भरत महतो, राजेंद्र नारायण, भाकपा के क्यूम खान, मनोज राय, विनोद कुमार ठाकुर, दीपक केसरी, रघुवीर केसरी, संतोष केसरी, उमेश प्रसाद साव, मो सेराज, अनिश खान, राधेश्याम केसरी आदि शामिल थे.