ओके-अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दस लोग घायल
मांडू. थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सात घायलों का इलाज मांडू अस्पताल में कराया गया, जबकि तीन घायलों का इलाज कुजू नर्सिंग होम में चल रहा है. जानकारी के अनुसार राम रतन पासवान (पटना), रामजी दास, […]
मांडू. थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सात घायलों का इलाज मांडू अस्पताल में कराया गया, जबकि तीन घायलों का इलाज कुजू नर्सिंग होम में चल रहा है. जानकारी के अनुसार राम रतन पासवान (पटना), रामजी दास, अजय पासवान, राम बाबू ठाकुर (बेगूसराय), शंकर साव, शंकर पंडित (समस्तीपुर), विश्राम लोधी (चालक छत्तीसगढ़) निवासी ये सभी स्कॉर्पियो वाहन संख्या (जेएच- 05एपी-0105) से बेगूसराय से टाटा जा रहे थे. इस बीच बंद पड़ी रिलायंस पेट्रोल पंप स्थित एनएच 33 में अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे सभी लोग घायल हो गये. दूसरी घटना हेसागढ़ा स्थित 4/6 लेन के चौराहा पर बाइक में सवार छोटू मुंडा, सुखराम उरांव, रमेश मुंडा ये तीनों रोड क्रॉसिंग के दौरान बोलेरो की चपेट में आ गये.