ओके… झामुमो को समर्थन देने की अपील

28 बीएचयू-10-दौरे में शामिल गौरी देवी व अन्य.उरीमारी. झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के पक्ष में पत्नी गौरी देवी व महिलाओं द्वारा प्रचार अभियान शुक्रवार को सयाल कोयलांचल में जारी रहा. मौके पर गौरी देवी ने कहा कि मेरे पति गरीब गुरबों व दबे कुचलों की आवाज को विस में प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:01 PM

28 बीएचयू-10-दौरे में शामिल गौरी देवी व अन्य.उरीमारी. झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के पक्ष में पत्नी गौरी देवी व महिलाओं द्वारा प्रचार अभियान शुक्रवार को सयाल कोयलांचल में जारी रहा. मौके पर गौरी देवी ने कहा कि मेरे पति गरीब गुरबों व दबे कुचलों की आवाज को विस में प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे. किसान के बेटे हैं. मजदूरी कर के आगे बढ़े हैं. सभी का दर्द समझते हैं. उन्होंने लोगों से झामुमो को समर्थन देने की अपील की. मौके पर इंदु मिश्रा, बबीता देवी, सुनीता देवी, शकुंतला देवी, देवंती देवी, अंजना देवी, विमला देवी, सरोज देवी, शिवंती देवी, एतवारी देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, रानी देवी, सुनयना देवी समेत उदय मेहता, कालीचरण करमाली, जयराम सिंह, धुव्र सिंह, मदन पासवान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version