ओके- रमेंद्र को जिताने का निर्णय
उरीमारी. बड़कागांव से सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार की जीत के लिए सयाल के प्रिंस रोड में वीपी सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि कोयलांचल को बचाने के लिए रमेंद्र कुमार को नेतृत्व देना जरूरी है. उनके नेतृत्व में ही गांवों को भी उजड़ने से बचाया जा सकता है. बैठक में […]
उरीमारी. बड़कागांव से सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार की जीत के लिए सयाल के प्रिंस रोड में वीपी सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि कोयलांचल को बचाने के लिए रमेंद्र कुमार को नेतृत्व देना जरूरी है. उनके नेतृत्व में ही गांवों को भी उजड़ने से बचाया जा सकता है. बैठक में संजय शर्मा, सदानंद सिंह, परशुराम पंडित, भुवनेश्वर शर्मा, राजकुमार प्रसाद, मुमताज, शफीक अंसारी, लैस मोहम्मद, अबू बैदा, नागेंद्र राम, प्रभु पासवान, हरिनारायण पोद्दार, हबीब मियां, शत्रुध्न सिंह, भागीरथ गुप्ता, राजकुमार यादव, मनीष सिन्हा आदि उपस्थित थे. इधर, निश्चय शर्मा, पिंटू राय, पिंटू सिंह, अरविंद ओझा, वीरेंद्र पासवान, गणेश के नेतृत्व में बरका-सयाल कोयलांचल के विभिन्न मुहल्लों में रमेंद्र के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.