जन-जन की पार्टी है आजसू : रेखा

28बीएचयू-3-जन संपर्क करती डॉ रेखा चौधरी.भुरकुंडा. बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा-आजसू-लोजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने के लिए शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा कोयलांचल में जन संपर्क किया. श्री चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने भुरकुंडा के बंगला कुआं, भुरकुंडा बाजार, नीचे धौड़ा, अस्पताल कॉलोनी, न्यू बैरेक क्षेत्र में जाकर लोगों से समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

28बीएचयू-3-जन संपर्क करती डॉ रेखा चौधरी.भुरकुंडा. बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा-आजसू-लोजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने के लिए शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा कोयलांचल में जन संपर्क किया. श्री चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने भुरकुंडा के बंगला कुआं, भुरकुंडा बाजार, नीचे धौड़ा, अस्पताल कॉलोनी, न्यू बैरेक क्षेत्र में जाकर लोगों से समर्थन की अपील की. कहा कि आजसू जन-जन की पार्टी है. शिक्षा, हरियाली व विकास मुख्य उद्देश्य है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास की किरण जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनता भाजपा-आजसू-लोजपा गंठबंधन का साथ दे. रोशनलाल को जीत दिला कर विधानसभा भेजे, ताकि जनता की समस्याओं को पुरजोर ढंग से उठाया जा सके. उसे दूर करने की दिशा में काम हो सके. जन संपर्क में भाजपा की सरस्वती देवी, सावित्री विश्वकर्मा, कामेश्वर मेहता, रमिता मिश्रा, योगेश दांगी, दिलीप दांगी, मनोज सोनी, आदित्य सिंह, रंजीत अग्रवाल, विक्रम गुप्ता, सन्नी कुमार, सुरजीत कुमार, विकास, शमशुल खान, जितेंद्र वर्मा, सुमित पांडेय, जयंत सिन्हा, राजेश सोनी, मोहन सिन्हा, पंकज खरवार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version