मुख्यमंत्री 30 को आयेंगे नयानगर

28बीएचयू-21-बैठक में उपस्थित झामुमो के लोग.नयानगर (बरकाकाना).झामुमो कार्यालय नयानगर में शुक्रवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता सुमन सरकार व संचालन इमामुल अंसारी ने की. बैठक में 30 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गयी. सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक अकील अख्तर, मथुरा महतो व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

28बीएचयू-21-बैठक में उपस्थित झामुमो के लोग.नयानगर (बरकाकाना).झामुमो कार्यालय नयानगर में शुक्रवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता सुमन सरकार व संचालन इमामुल अंसारी ने की. बैठक में 30 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गयी. सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक अकील अख्तर, मथुरा महतो व बड़कागांव प्रत्याशी संजीव बेदिया दोपहर एक बजे नयानगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बैठक में प्रदीप बेदिया, सुशील कुमार, रतन कुमार, मंगेश सिंह, पांडेय बेदिया, धनेश्वर उरांव, सुनील भगत, गुदल करमाली, जावेद इराकी, गिरधारी बेदिया, जाकी अंसारी, महावीर महली, टुनटुन बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version