गौतम तिवारी ने की नुक्कड़ सभा
28पीटीआर-इ में सभा में शामिल गौतम तिवारी व समर्थकपतरातू. पीटीपीएस न्यू मार्केट में निर्दलीय प्रत्याशी गौतम तिवारी ने नुक्कड़ सभा की. इसके पूर्व श्री तिवारी समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस लेकर न्यू मार्केट पहुंचे. जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने लोगों से युवा शक्ति को मजबूत करने […]
28पीटीआर-इ में सभा में शामिल गौतम तिवारी व समर्थकपतरातू. पीटीपीएस न्यू मार्केट में निर्दलीय प्रत्याशी गौतम तिवारी ने नुक्कड़ सभा की. इसके पूर्व श्री तिवारी समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस लेकर न्यू मार्केट पहुंचे. जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने लोगों से युवा शक्ति को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीत के बाद बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर नीरज झा, छोटू प्रसाद, मिथिल सिंह, अमित गिरी, सूरज सिंह, रूपेश कुमार, सुधीर सिंह, संजय सिन्हा, नमो नारायण ओझा, अशोक गुप्ता, अरविंद नायक, संजय कुमार, बनवारी प्रसाद, रहमान, इम्तियाज, राजकुमार ठाकुर, दीपक आदि उपस्थित थे.