आरसीसी ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

28आर-बी-रैली में शामिल लोग.रामगढ़. आरसीसी अरगड्डा ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. एनपीएस अरगड्डा नीचे धौड़ा के बच्चे व क्लब के सदस्यों ने रैली के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया. कार्यक्रम में रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष करमचंद उरांव, सचिव सुनील कुमार, अजय सिंह, रवि हांसदा, सविता देवी, तूफान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

28आर-बी-रैली में शामिल लोग.रामगढ़. आरसीसी अरगड्डा ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. एनपीएस अरगड्डा नीचे धौड़ा के बच्चे व क्लब के सदस्यों ने रैली के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया. कार्यक्रम में रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष करमचंद उरांव, सचिव सुनील कुमार, अजय सिंह, रवि हांसदा, सविता देवी, तूफान गोप, चंदन मुखर्जी, कृष्णा पासवान, काजल चटर्जी, रंजीत रजक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version