विनोद के पक्ष में किया प्रचार

गोला. जिप अध्यक्ष शांति सोरेन ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोरचाा के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने हेमतपुर, सोसोकला, धमनाटांड़, संग्रामपुर, बेटुल, पतरातू, औंराडीह, बरलंगा आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से मिल कर विनोद के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर जीतलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:01 PM

गोला. जिप अध्यक्ष शांति सोरेन ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोरचाा के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने हेमतपुर, सोसोकला, धमनाटांड़, संग्रामपुर, बेटुल, पतरातू, औंराडीह, बरलंगा आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से मिल कर विनोद के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर जीतलाल टुडू, बरतू करमाली, सोनाराम मांझी, काली प्रसाद चक्रवती, मो आलम, महेश गोस्वामी, कपिल महतो, सुरेश महतो, अभिराम बेदिया, दिनेश कुमार, प्रदीप रजवार, हरिचरण मुंडा, बबलू रजवार, छोटू रजवार, गौतम सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version