मुद्दों को समर्थन देने वाले को देंगे समर्थन

कुजू. सरना स्थल शिबू टोला कुंदरिया में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा रामगढ़ जिला के पदाधिकारियों ने शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव पर बारी-बारी से अपने विचार रखें. गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के मद्दें पर अपने विचार व्यक्त किये. ग्रामीणों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:01 PM

कुजू. सरना स्थल शिबू टोला कुंदरिया में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा रामगढ़ जिला के पदाधिकारियों ने शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव पर बारी-बारी से अपने विचार रखें. गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के मद्दें पर अपने विचार व्यक्त किये. ग्रामीणों ने कहा कि जिन पार्टियों द्वारा सरना धर्म कोड, स्थानीय नीति, सरना स्थल की घेराबंदी, सीएनटी, एसपीटी एक्ट कानून की रक्षा, जल जंगल जमीन की रक्षा, आदिवासियों के लूटी गयी जमीन की वापसी की एजेंडा को समर्थन करने वाले पार्टियों को अपना समर्थन देंगे. मौके पर राजी पड़हा के सरना प्रार्थना सभा रामगढ़ के जिला सचिव पन्नालाल मुरमू, सरलू उरांव, राजेंद्र, राजेश मिंज, राजेश लिंडा, सीताराम हेंब्रोम, बबलू उरांव, भिखारी मुंडा, सुखदेव उरांव, जलेश्वर करमाली, विजय कुमार महली, शंकर उरांव, संजय मुंडा, राम रतन मुंडा, बबलू कुमार बेदिया, पंकज उरांव, लखिया उरांव, मीना उरांव, सोनामती देवी, सारो बेदिया, अरुण भगत, फूलेश्वरी नायक, डूभन मुंडा, तारणी देवी, मीना करमाली, सुषमा उरांव, परली उरांव, सबीता बेदिया, वीणा उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version