ओके… झांसे में नहीं आयोगी जनता: जेपी पटेल
कुजू में किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन 29 कुजू : उदघाटन करते जेपी पटेल. कुजू. मांडू विधानसभा क्षेत्र की जनता अब जाग चुकी है. किसी के झांसे में नहीं आयेगी. उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कुजू चौंक शिव मंदिर के समीप झामुमो का चुनावी कार्यालय का उदघाटन के […]
कुजू में किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन 29 कुजू : उदघाटन करते जेपी पटेल. कुजू. मांडू विधानसभा क्षेत्र की जनता अब जाग चुकी है. किसी के झांसे में नहीं आयेगी. उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कुजू चौंक शिव मंदिर के समीप झामुमो का चुनावी कार्यालय का उदघाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए. मेरे मंत्रिमंडल काल में कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सड़क से लेकर पेयजल की व्यवस्था करायी गयी. इससे पूर्व श्री पटेल ने कार्यालय का उदघाटन किया. इस अवसर पर राजकुमार महतो, रामचंद्र वर्मा, बालेश्वर महतो, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया. मौके पर अजीज सिद्दीकी, बदरी प्रसाद, सहदेव प्रसाद, मोती प्रसाद, राम कुमार प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, मो मुन्ना, राजू रहमान, मनोज ठाकुर, मनोज मेहता, इंदर प्रसाद केसरी, तुलसी कुमारी, मो युनूस समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान भाकपा, कांग्रेस, आजसू व बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. जिसको पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं को माला पहना कर स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने वालों में मिथलेश मेहता, राजेश साहू, रामदेव प्रसाद, अविनाश प्रासद, तापेश्वर मेहता, कुलेश्वर मेहता, विकास साहू, अब्दुल हमीद, विनोद साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है.