विपक्षियों की दाल नहीं गलेगी: राजू
कुजू. जदयू का चुनाव कार्यालय का उदघाटन शनिवार को पार्टी के वरीय नेता राजू महतो ने किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि विपक्षी दल वोटरों को प्रलोभन देने में जुटी हुई है. लेकिन इस बार मांडू विधानसभा चुनाव में उनकी दाल नहीं गलने वाली है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीतने भी प्रत्याशी […]
कुजू. जदयू का चुनाव कार्यालय का उदघाटन शनिवार को पार्टी के वरीय नेता राजू महतो ने किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि विपक्षी दल वोटरों को प्रलोभन देने में जुटी हुई है. लेकिन इस बार मांडू विधानसभा चुनाव में उनकी दाल नहीं गलने वाली है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीतने भी प्रत्याशी खड़े हैं. उनमें से खीरू महतो सबसे अच्छे उम्मीदवार के रूप में हैं. इस लिए जनता अपना मतदान देकर भारी मतों से विजयी बनायें, तभी मांडू विधानसभा का विकास संभव है. मौके पर जिला सचिव उमेश साव, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, मनोज राय, राजकुमार केशरी, दिलीप केसरी, रघुवीर केसरी, जगरनाथ केसरी, नरेश केसरी, अख्तर, रियाज, आरिब हुसैन, रामकुमार, राजेंद्र नारायण, बालेदव केसरी, राधेश्याम केसरी, सरवर हुसैन, अख्तर सिद्दीकी, अनुज कुमार, संटू ठाकुर, मुमताज, दीपक, संतोष प्रसाद आदि उपस्थित थे.