आर-लीड-3… निर्भीक होकर करें मतदान : आयुक्त

विस चुनाव को लेकर आयुक्त व डीआइजी ने की बैठक29आर-बैठक में उपस्थित आयुक्त, डीआइजी, डीसी, एसपी व अन्य. रामगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में उत्तरी छोटनागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा व पुलिस उप महानिरीक्षक पीआर दास ने अधिकारियोंे के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त सुरेंद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:01 PM

विस चुनाव को लेकर आयुक्त व डीआइजी ने की बैठक29आर-बैठक में उपस्थित आयुक्त, डीआइजी, डीसी, एसपी व अन्य. रामगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में उत्तरी छोटनागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा व पुलिस उप महानिरीक्षक पीआर दास ने अधिकारियोंे के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने डीसी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों से जिले भर के बूथों पर किये जाने वाले सुरक्षा इंतजामों की भी जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शत-प्रतिशत करायें. बैठक के बाद आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को स्तर, दूसरे जिलों से चुनाव के दौरान पड़ने वाले जरूरतों की जानकारी ली गयी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बूथों में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. ताकि आम जनता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. प्रशासन आपके सुरक्षा के लिए तत्पर है. बैठक में उपायुक्त अबू इमरान, एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी राजेश्वरी बी, एसी दिगेश्वर तिवारी, एसडीओ केके राजहंस, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजितेश कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी मुख्यालय मंजरुल होदा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version