ओके… एनडीए को मिलेगा पूर्ण बहुमत
29बीएचयू-5-जनसंपर्क करते समर्थक.भुरकुंडा. भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने के लिए रविवार को कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा के टिपला साइडिंग, बंगला कुआं, टालीवान धौड़ा, जयप्रकाश नगर, ऊपर धौड़ा, पगला आश्रम क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में शामिल नेताओं ने कहा कि बड़कागांव विस क्षेत्र से रोशनलाल को विजयी बनाकर विधानसभा […]
29बीएचयू-5-जनसंपर्क करते समर्थक.भुरकुंडा. भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने के लिए रविवार को कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा के टिपला साइडिंग, बंगला कुआं, टालीवान धौड़ा, जयप्रकाश नगर, ऊपर धौड़ा, पगला आश्रम क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में शामिल नेताओं ने कहा कि बड़कागांव विस क्षेत्र से रोशनलाल को विजयी बनाकर विधानसभा भेजने की जरूरत है, ताकि क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जा सकें. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारे गंठबंधन को ही पूर्ण बहुमत मिलेगा. जनसंपर्क अभियान में कामेश्वर मेहता, संजय मिश्रा, रमण शर्मा, जगतार सिंह, प्रभात दास, सलिल मोहन सिन्हा, प्रमोद ठाकुर, मनोज तिवारी, पंकज कुमार, हरिनारायण साहनी, अनूप भदानी, मुन्ना श्रीवास्तव, विनय सिंह, रंजीत अग्रवाल, विनय गुप्ता, जयंत सिन्हा, सुमित पांडेय, अन्नू भदानी, मुकेश रजक, विकास कुमार, संतोष साव, मनोज साहनी, बबलू ठाकुर, प्रिंस, महावीर साव आदि शामिल थे.एजेएसएस भी हुआ सक्रिय: अखिल झारखंड श्रमिक संघ, बरका-सयाल एरिया कमेटी की बैठक अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर केंद्रीय महामंत्री वीके राय उपस्थित थे. बैठक में श्री राय ने कहा कि भाजपा, आजसू, लोजपा गंठबंधन के उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने के लिए यूनियन के सभी सदस्य अपनी सक्रियता निभायेंगे. बैठक में आरपी ठाकुर, सतीश सिन्हा, संजय मिश्रा, संतोष पासवान, इंद्रदेव पासवान, धनंजय वर्मा, पिंटू झा, सुरेश सिंह, गुरूदयाल ठाकुर, रोबिन मुखर्जी, विनोद कुमार, बासुदेव प्रसाद, जितेंद्र करमाली, धर्मेंद्र, शेखर सरकार, जगरनाथ पासवान आदि उपस्थित थे.