झाविमो चुनाव कार्यालय का उदघाटन
गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी में झाविमो चुनाव कार्यालय का उदघाटन झाविमो नेता रतिलाल मरांडी ने किया. इस मौके पर रतिलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि झाविमो प्रत्याशी की जीत से ही मांडू विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदल शक्ति है. 30 वर्ष से मांडू क्षेत्र में विकास कार्य रुका हुआ है. यहां के मतदाता हमेशा ठगे […]
गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी में झाविमो चुनाव कार्यालय का उदघाटन झाविमो नेता रतिलाल मरांडी ने किया. इस मौके पर रतिलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि झाविमो प्रत्याशी की जीत से ही मांडू विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदल शक्ति है. 30 वर्ष से मांडू क्षेत्र में विकास कार्य रुका हुआ है. यहां के मतदाता हमेशा ठगे जा रहे है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में झाविमो के पक्ष में हवा बह रही है. लोगों का रुझान भी झाविमो के प्रति लगातार बढ़ रहा है. इस मौके पर झाविमो के शंकर बेदिया, घुजेश्वर महतो, नौशाद आलम, राजेंद्र करमाली, अरविंद बेदिया, सुखमल मरांडी, मोहन महतो, सुरेश बेसरा, अमृत महतो, राजदेव महतो, राजेंद्र महतो, प्रदीप रवानी, विक्रांत राम, शिवनारायण महतो आदि उपस्थित थे.