ओके… जेपी पटेल की जीत तय: अघनू
29 कुजू जी: उदघाटन करते मुखिया व अन्य. बलसगरा. झामुमो चुनाव कार्यालय का उदघाटन शनिवार को रबोध जोगा चौंक के समीप मुखिया सह प्रखंड उपाध्यक्ष अघनू मांझी व पुरुषोत्तम करमाली ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर श्री मांझी ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा क्षेत्र में कई विकास के कार्यों को […]
29 कुजू जी: उदघाटन करते मुखिया व अन्य. बलसगरा. झामुमो चुनाव कार्यालय का उदघाटन शनिवार को रबोध जोगा चौंक के समीप मुखिया सह प्रखंड उपाध्यक्ष अघनू मांझी व पुरुषोत्तम करमाली ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर श्री मांझी ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा क्षेत्र में कई विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा गया है. जिससे उनकी जीत तय है. मौके पर वरिष्ठ नेता धनेश्वर महतो, सर्वेश सिंह, दुबेश्वर महतो, मुखलाल महतो, शिवनारायण मांझी, अर्जुन महतो, शिव कुमार बेसरा, अभय कुमार सिंह, बलराम भुइयां, अमर सिंह, श्यामसुंदर महतो, अशोक महतो, श्यामदेव राम, राहुल रवानी, श्यामदेव महतो, कुलदीप भुइयां, किशोरी उर्फ शाका सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.