रामगढ़ को नंबर वन जिला बनायेंगे : चंद्रप्रकाश
दुलमी. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि अधूरे कार्यों को पूरा कराये जायेंगे. साथ ही रामगढ़ को नंबर वन जिला बनायेंगे. उन्होंने कहा कि दस वर्षों में रामगढ़ में विकास की गंगा बहायी गयी है, जो आज तक का इतिहास […]
दुलमी. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि अधूरे कार्यों को पूरा कराये जायेंगे. साथ ही रामगढ़ को नंबर वन जिला बनायेंगे. उन्होंने कहा कि दस वर्षों में रामगढ़ में विकास की गंगा बहायी गयी है, जो आज तक का इतिहास है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व नेताओं ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों को चुनावी वादे कर चले जाते थे. लेकिन आज आजसू जन-जन तक पहुंच कर विकास कार्य पहुंचा रही है. मौके पर बैजनाथ महतो, राजकिशोर महतो, महेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, दिलीप महतो, प्रकाश महली, सुधीर कुमार मंगलेश, गजेंद्र चौधरी, चितरंजन महतो, राहुल महतो, प्रदीप जायसवाल, इंद्रदेव साव, शैलेश चौधरी, रामदास महतो, बलराम महतो, अखिलेश कुमार पिंग्ले, अब्दुल अंसारी, कैलाश महतो, शिशु महतो, सिलोन भारती, दया सागर, नोलेश, निरंजन, अर्जुन, देवनंदन, देवेश, सुदर्शन, कृष्णा, वीणा देवी, सरिता देवी, सीमा देवी, कल्पना देवी, लीला देवी, शीला देवी, ममता देवी, कौशल्या देवी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.