विजयी होने पर जनता की मुद्दे उठायेंगे

पच्चू राणा के पक्ष में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभागिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा के पक्ष में भाकपा माले नेता व कार्यकर्ताओं ने रविवार को हेसालौंग माइंस सहित कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान हेसालौंग माइंस में नुक्कड़ सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता मंगरा मुंडा ने की व संचालन रमेश मिस्त्री ने किया. सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:02 PM

पच्चू राणा के पक्ष में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभागिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा के पक्ष में भाकपा माले नेता व कार्यकर्ताओं ने रविवार को हेसालौंग माइंस सहित कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान हेसालौंग माइंस में नुक्कड़ सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता मंगरा मुंडा ने की व संचालन रमेश मिस्त्री ने किया. सभा में माले के वरिष्ठ नेता सोहराय किस्कू ने कहा कि पच्चू राणा मांडू विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र वामपंथी उम्मीदवार हंै. उनकी जीत होती है, तो वे सड़क से लेकर विधानसभा तक जनता की समस्याओं को उठा सकते हंै. वार्ड सदस्य मतरोना कुजूर अपने समर्थकों के साथ भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर सुशीला तिर्की, रोशनी देवी, फागू उरांव, सुगर उरांव, भौंदू मांझी, रामदेव करमाली, जगदीश नायक, दुर्गा सिंह, पारस महतो, सहदेव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version