कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील

महिलाओं ने जनसंपर्क कियाफोटो फाइल : 30 चितरपुर सी दौरा में शामिल महिलाएंदुलमी.कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में महिला सदस्यों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान बबीता देवी के नेतृत्व में कारो, बभनी, बोंगई, भालू, कुल्ही, सरना टोला, डुमरिया टोला, उरबा, बयांग सहित कई गांवों में हाथ छाप में वोट देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:02 PM

महिलाओं ने जनसंपर्क कियाफोटो फाइल : 30 चितरपुर सी दौरा में शामिल महिलाएंदुलमी.कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में महिला सदस्यों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान बबीता देवी के नेतृत्व में कारो, बभनी, बोंगई, भालू, कुल्ही, सरना टोला, डुमरिया टोला, उरबा, बयांग सहित कई गांवों में हाथ छाप में वोट देने की अपील की गयी. मौके पर सोमारी देवी, सीता देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, कामरिन निशा, संगीता देवी, कैसर इमाम, विनोद करमाली, महेश प्रजापति, हरिवंश महतो, नंदकिशोर मानकी, कैलाश महतो, चमन, इनाम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version