क्षेत्र की जनता बदलाव चाह रही है : खीरू
डाड़ी व मांडू प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो 30गिद्दी7-जनसंपर्क अभियान में शामिल खीरू महतो व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).कांग्रेस, राजद समर्थित जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने रविवार को डाड़ी प्रखंड के डोकाबेड़ा व मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा सहित कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने अपने पक्ष में […]
डाड़ी व मांडू प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो 30गिद्दी7-जनसंपर्क अभियान में शामिल खीरू महतो व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).कांग्रेस, राजद समर्थित जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने रविवार को डाड़ी प्रखंड के डोकाबेड़ा व मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा सहित कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस, राजद व भाकपा का समर्थन है. इतने दलों का समर्थन मांडू विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी को नहीं है. मांडू में उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है. राजद के वरिष्ठ नेता शाहीद सिद्दीकी ने कहा कि मौका दें, विकास कार्य होगा. भाकपा के जिला सचिव मो साबिर अंसारी ने कहा कि खीरू महतो मांडू विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. जनसंपर्क अभियान में राजू महतो, जन्मेजय सिंह, लोबिंद करमाली, उपेंद्र सिंह, फुलचंद महतो, गणेश महतो, गणेश चौधरी, दिनेश्वर महतो, दशरथ महतो, दिनेश कुमार महतो, तालेश्वर महतो, वीरू महतो, नेमन यादव, मोबिन अंसारी, मो गुलजार, संदीप कुशवाहा, जीतन महतो, भीम महतो आदि शामिल थे.