6)लीड)शास्त्रीनगर में भाजपा-आजसू ने किया प्रचार

हेडिंग-प्रदेश में बहुमत की सरकार बनेगी : चंद्रप्रकाश फोटो फाइल 30आर-ए-नुक्कड़ सभा में चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य.रामगढ़.भाजपा-आजसू के रामगढ़ विधानसभा के साझा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को शास्त्रीनगर नयीसराय में जनसंपर्क अभियान सह नुक्क ड़ सभा की. श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मजबूत सरकार की जरूरत है. भाजपा-आजसू का गंठबंधन प्रदेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:02 PM

हेडिंग-प्रदेश में बहुमत की सरकार बनेगी : चंद्रप्रकाश फोटो फाइल 30आर-ए-नुक्कड़ सभा में चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य.रामगढ़.भाजपा-आजसू के रामगढ़ विधानसभा के साझा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को शास्त्रीनगर नयीसराय में जनसंपर्क अभियान सह नुक्क ड़ सभा की. श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मजबूत सरकार की जरूरत है. भाजपा-आजसू का गंठबंधन प्रदेश में स्थायी व मजबूत सरकार की सोच के साथ है. इस गंठबंधन से प्रदेश में बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा के टोला, गांव और पंचायतों में कौन-कौन सी समस्याएं हैं, उसे वे अच्छी तरह से जानते हैं. भाजपा के रंजीत पांडेय ने कहा कि प्रदेश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की सोच के साथ गंठबंधन हुआ है. मौके पर मनोज कुमार महतो, तिवारी महतो, दिवाकर सिंह, आसिफ इकबाल, एजाज, गौरीशंकर, ज्ञानप्रकाश, संजीव मारवाह, शशिकांत सिंह, टुन्ना, संजय सिंह, पप्पू सिंह, विरजू प्रसाद, सीताराम प्रसाद, मुन्ना, विनोद शर्मा, टोनी, कपिलेश्वर झा, विनोद यादव, गयालाल सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version