न्यू बिरसा परियोजना शनिवार से बंद
दुर्घटना में घायल हुआ था ड्राइवर ऑपरेटर व सह ऑपरेटर को नौकरी से निकाला.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र का न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना शनिवार से बंद है. बताया गया कि शनिवार को लंच के समय हेल्पर बिरजु किस्कू पोकलेन मशीन का ग्रीसिंग करने के बाद उसे चलाने लगा व वहां लगे वॉल्वो डंपर में कोयला डालने लगा. इसी […]
दुर्घटना में घायल हुआ था ड्राइवर ऑपरेटर व सह ऑपरेटर को नौकरी से निकाला.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र का न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना शनिवार से बंद है. बताया गया कि शनिवार को लंच के समय हेल्पर बिरजु किस्कू पोकलेन मशीन का ग्रीसिंग करने के बाद उसे चलाने लगा व वहां लगे वॉल्वो डंपर में कोयला डालने लगा. इसी क्रम में पोकलेन का बकेट डंपर के डाले में फंस गया. डंपर वहीं पर पलट गया. इसमें डंपर का ड्राइवर सुनील राउत घायल हो गया. आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा इस घटना के लिए पोकलेन ऑपरेटर वीरेंद्र महतो व बिरजु किस्कू को काम से बाहर करने का नोटिस निकाल दिया गया. इसके विरोध में कर्मियों ने काम को ठप करा दिया. रविवार को प्रबंधन व रैयत विस्थापित संचालन समिति द्वारा वार्ता की पहल बेनतीजा साबित हुई. समाचार लिखे जाने तक काम ठप पड़ा हुआ है. विरोध करने में शहनवाज, सिकंदर, जावेद, चंद्रदेव, वीरेंद्र, श्याम बाबू प्रसाद, सुरेश प्रजापति, राजेंद्र उरांव, सुरेश मुंडा, अशोक मुंडा, किशोर मुंडा, बिजेंद्र पाहन, किशोर करमाली आदि शिामल हैं.