घर-घर घूम कर मांग रहे हैं वोट
30बीएचयू-15-प्रचार में निकले लोग.उरीमारी.गंठबंधन उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने को लेकर भाजपा, आजसू, लोजपा के कार्यकर्ता घर-घर घूम कर वोट मांग रहे हैं. सुबह छह से 10 व शाम चार से आठ बजे तक वे सयाल कोयलांचल की विभिन्न कॉलोनियों में मतदाताओं के घर जाकर झारखंड में स्थायी सरकार बनाने के लिए रोशनलाल को […]
30बीएचयू-15-प्रचार में निकले लोग.उरीमारी.गंठबंधन उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने को लेकर भाजपा, आजसू, लोजपा के कार्यकर्ता घर-घर घूम कर वोट मांग रहे हैं. सुबह छह से 10 व शाम चार से आठ बजे तक वे सयाल कोयलांचल की विभिन्न कॉलोनियों में मतदाताओं के घर जाकर झारखंड में स्थायी सरकार बनाने के लिए रोशनलाल को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. दौरे में सतीश सिन्हा, मोतीलाल सिंह, हरेंद्र सिंह, बृजकिशोर राम, विनोद कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, शिवा ठाकुर, पिंटू दा, धनंजय वर्मा, राकेश प्रसाद, जयराम राम, मो असलम आदि शामिल हैं.