मतदाता अनुभव को तरजीह दें : पम्मी
रमेंद्र के समर्थन में हुआ जनसंपर्क 30बीएचयू-1-जनसंपर्क अभियान में शामिल पम्मी, अर्चना व अन्य.भुरकुंडा.चुनाव में कई अयोग्य लोग खड़े हो गये हैं. उन्हें न तो क्षेत्र की समझ है और न लोगों के सुख-दुख से कोई सरोकार. यह बात सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के पक्ष में प्रचार करने निकली उनकी बहू पम्मी कुमार ने कही. […]
रमेंद्र के समर्थन में हुआ जनसंपर्क 30बीएचयू-1-जनसंपर्क अभियान में शामिल पम्मी, अर्चना व अन्य.भुरकुंडा.चुनाव में कई अयोग्य लोग खड़े हो गये हैं. उन्हें न तो क्षेत्र की समझ है और न लोगों के सुख-दुख से कोई सरोकार. यह बात सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के पक्ष में प्रचार करने निकली उनकी बहू पम्मी कुमार ने कही. पार्षद अर्चना के साथ सौंदा डी में जनसंपर्क अभियान चला रही पम्मी ने कहा कि मतदाता इस बार अपने वोट का काफी सोच-समझ कर प्रयोग करें. जनता इन्हें मौका देकर विधानसभा भेजे, ताकि लोगों की आवाज को और प्रमुखता से उठाया जा सके. जनसंपर्क अभियान सौंदा डी के लेनिन चौक, जीपी कैंप, प्रेम नगर, हुसैनी नगर, क्लब घर, 15 नंबर, चर्च कॉलोनी, झोपड़ी आदि क्षेत्र में चला. अभियान में नइम खान, जमालुद्दीन, जितेंद्र, प्रवीर चटर्जी, अरविंद, विष्णु, सेराजुद्दीन, रवींद्र सिंह, साबिरा खातून, विजय भारती, सुनील कुमार आदि शामिल थे.