6)ओके…..राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : डॉ संजय
समाचार का फोटो फाइल 30पीटीआर में दौरे में शामिल कार्यकर्तापतरातू.भाजपा कार्यकर्ताओं ने पतरातू क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के क्रम में डॉ संजय सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा-आजसू गंठबंधन की लहर है. मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ यह बयां करती है. झारखंड की जनता पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के […]
समाचार का फोटो फाइल 30पीटीआर में दौरे में शामिल कार्यकर्तापतरातू.भाजपा कार्यकर्ताओं ने पतरातू क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के क्रम में डॉ संजय सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा-आजसू गंठबंधन की लहर है. मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ यह बयां करती है. झारखंड की जनता पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हो चुकी है. कार्यकर्ताओं ने बटुका, पालू, टोकीसूद, रोचाप आदि क्षेत्र का दौरा किया. मौके पर सरविंद महतो, मनोज पाठक, ब्रजभूषण गोस्वामी, अवधेश सिंह, अमित कुमार, संतोष दुबे, सुभाष आदि उपस्थित थे.