जनता की सेविका बनकर रहूंगी : निर्मला
30बीएचयू-2-जनसंपर्क करती निर्मला, साथ में समर्थक.भुरकुंडा.आप मुझे मौका दें, जनता की सेविका बनकर रहूंगी. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने भुरकुंडा कोयलांचल में जन संपर्क में कही. उन्होंने कहा कि मेरे पति ने विकास के कई काम किये गये हैं. शेष कार्यों को मैं पूरा करने का वादा करती हूं. उन्होंने कहा कि जनता […]
30बीएचयू-2-जनसंपर्क करती निर्मला, साथ में समर्थक.भुरकुंडा.आप मुझे मौका दें, जनता की सेविका बनकर रहूंगी. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने भुरकुंडा कोयलांचल में जन संपर्क में कही. उन्होंने कहा कि मेरे पति ने विकास के कई काम किये गये हैं. शेष कार्यों को मैं पूरा करने का वादा करती हूं. उन्होंने कहा कि जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह दिख रहा है. लोग गोलबंद हो रहे हैं. जनसंपर्क में प्रदीप साहू, राजकिशोर पांडेय, अमित कुमार, विक्की रजक, छोटू आदि शामिल थे.