आजसू बुद्धिजीवी मंच ने चलाया जनसंपर्क
रामगढ़.भाजपा एवं आजसू बुद्धिजीवी मंच नगर ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क सुभाष चौक, लाजवंती मार्केट, गुरुनानक मुहल्ला, नारायणी कांप्लेक्स, जयमाता दी, गोलपार, सतकौड़ी कांप्लेक्स, गांधी चौक तक चलाया गया. आम मतदाताओं से साझा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को केला छाप पर मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, कार्यकारी […]
रामगढ़.भाजपा एवं आजसू बुद्धिजीवी मंच नगर ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क सुभाष चौक, लाजवंती मार्केट, गुरुनानक मुहल्ला, नारायणी कांप्लेक्स, जयमाता दी, गोलपार, सतकौड़ी कांप्लेक्स, गांधी चौक तक चलाया गया. आम मतदाताओं से साझा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को केला छाप पर मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र मोदी, महासचिव संजीव कुमार सिंह, सह-सचिव रवींद्र सिंह बिट्टी, विजय, सुरेश, कालाचंद सिंह, त्रिभुवन प्रसाद आदि शामिल थे.