झामुमो की सरकार बनने पर होंगे विकास कार्य : विनोद
फोटो फाइल 30आर-ई-झामुमो के समर्थन में नुक्कड़ सभा में बोलते लोग.रामगढ़. राज्य में झामुमो की सरकार बनी, तो विकास कार्य होंगे. इसका उदाहरण 14 महीने की सरकार से ही झारखंड की जनता को मिल गया है. उक्त बातें झामुमो के रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र प्रत्याशी विनोद किस्कू ने नयीसराय में जनसपंर्क अभियान के दौरान कही. […]
फोटो फाइल 30आर-ई-झामुमो के समर्थन में नुक्कड़ सभा में बोलते लोग.रामगढ़. राज्य में झामुमो की सरकार बनी, तो विकास कार्य होंगे. इसका उदाहरण 14 महीने की सरकार से ही झारखंड की जनता को मिल गया है. उक्त बातें झामुमो के रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र प्रत्याशी विनोद किस्कू ने नयीसराय में जनसपंर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व प्रत्येक पंचायतों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निदान करना पहली प्राथमिकता होगी. शहरी क्षेत्र में भी विकास के लिए जो भी कारगर कदम होंगे, वह उठाये जायेंगे. जनसंपर्क अभियान में झामुमो के जिला सचिव सरदार अनमोल सिंह, रियाज अंसारी, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, मो वारिस, मो नेयाज, अमरेंद्र मिश्रा, मुमताज मंसूरी, टोनी खान, मो आजाद, नारायण तिवारी, संतोष गुप्ता, रवींद्र तिवारी आदि मौजूद थे.