लीड) बरकाकाना साख समिति चुनाव में 910 वोट पड़े
नयानगर (बरकाकाना).सीसीएल सहकारी साख समिति बरकाकाना का आम चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. अहले सुबह से ही प्रत्याशी व मतदाता सामुदायिक भवन स्थित मतदान केंद्र के पास जुटने लगे. चुनाव पर्यवेक्षक देवेंद्र नाथ पांडेय अपने चुनाव कर्मियों के साथ पूर्व में ही पहंुच कर चुनावी तैयारियों को पूरा किया. निर्धारित समय से चुनाव को शुरू […]
नयानगर (बरकाकाना).सीसीएल सहकारी साख समिति बरकाकाना का आम चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. अहले सुबह से ही प्रत्याशी व मतदाता सामुदायिक भवन स्थित मतदान केंद्र के पास जुटने लगे. चुनाव पर्यवेक्षक देवेंद्र नाथ पांडेय अपने चुनाव कर्मियों के साथ पूर्व में ही पहंुच कर चुनावी तैयारियों को पूरा किया. निर्धारित समय से चुनाव को शुरू हुआ. उक्त चुनाव में कुल वोटरो की संख्या 1254 है. मतदाताओं को मतदान में सुविधा देने के उद्देश्य से तीन बूथ बनाये गये थे. इसमें बूथ संख्या एक में मतदान क्रम संख्या एक से पांच सौ, बूथ नंबर दो में 501 से 850, बूथ नंबर तीन 851 से 1254 क्रम संख्या को रखा गया था. निर्धारित समय पर लगभग 910 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. समाचार लिखे जाने तक गिनती का कार्य शुरू किया जा रहा था. चुनाव शांतिपूर्ण रहा. चुनाव कार्य संपन्न कराने में दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षयवर प्रसाद सिंह व बरकाकाना ओपी सशस्त्र बल सक्रिय थे. दिन भर रही गहमा गहमी.रविवार सुबह सूर्योदय होते ही अपना भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर जमा हो गये. सभी अपने अपने चुनाव चिह्न साथ प्रचार करते नजर आये. सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिह्न पर मतदान की अपील कर रहे थे. गहमा गहमी के बीच चुनाव संपन्न हुआ. कई प्रत्याशी एक दूसरे से उलझते भी दिखे.