पोड़ा कोयला लदा ट्रेकर जब्त

रामगढ़.पुलिस ने सोमवार को कांकेबार फोरलेन मोड़ के निकट अवैध पोड़ा कोयला लदे ट्रेकर (बीआर14पी- 2872) को जब्त किया है. पुलिस ने चालीस बोरा छोटा, बड़ा अवैध पोड़ा कोयला भी जब्त किया है. पुलिस ने ट्रेकर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

रामगढ़.पुलिस ने सोमवार को कांकेबार फोरलेन मोड़ के निकट अवैध पोड़ा कोयला लदे ट्रेकर (बीआर14पी- 2872) को जब्त किया है. पुलिस ने चालीस बोरा छोटा, बड़ा अवैध पोड़ा कोयला भी जब्त किया है. पुलिस ने ट्रेकर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version