बहुमत की सरकार बनेगी : चंद्रप्रकाश
फोटो फाइल संख्या 1 कुजू ए: संबोधित करते सीपी चौधरी व अन्यकुजू.झारखंड में आजसू व भाजपा गंठबंधन का परचम जरूर लहरायेगा और राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनेगी. उक्त बातें आजसू रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी रविवार की रात रामाग्लास में चुनाव कार्यालय के उदघाटन […]
फोटो फाइल संख्या 1 कुजू ए: संबोधित करते सीपी चौधरी व अन्यकुजू.झारखंड में आजसू व भाजपा गंठबंधन का परचम जरूर लहरायेगा और राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनेगी. उक्त बातें आजसू रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी रविवार की रात रामाग्लास में चुनाव कार्यालय के उदघाटन के दौरान कही. मौके पर इंतेखाब आलम, मनोज महतो, तिवारी महतो, सुशील साहू, सज्जन पारिक, माधवी देवी, युगेश महतो, देवेंद्र साहू, सुनील कुमार ठाकुर, लोचन साहू, किशोर महतो, राजू चतुर्वेदी, कौलेश्वर करमाली आदि उपस्थित थे.